Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2016

कविता

कविता लिखना किसी इंसान के बस की बात नहीं है कविता ख़ुद ही अपने आप को लिखती है इक ज़रिया है बस हम तो कविता ख़ुद ही ख़ुद को आईना में दिखती है यह ख़ुद अपनी ज़ुबां चुनती है लफ्ज़ अपने ख़ुद ही ढूँढ़ती है कोशिश कर लेना तुम कभी झूठ लिखते ही ये टूटती है देर रात यह सपने में आती मन के दरवाज़े पर दस्तक देती लिफ़ाफ़े में बंद चिट्ठी में अपने आप को तुम्हें दे जाती लिखावट काग़ज़ पर तुम्हारी है बेशक़ पर कलम में सियाही तो वो ही भर जाती कभी यूँ ही शाम को मिलने आती खिड़की के पास बैठ चाय की चुस्कियाँ लगाती रोम रोम में इक महक सी भर जाती है दिल की धड़कनें कानों तक गूँज जाती है बाहर की खिड़की खोलते खोलते यह रूह के दरवाज़े खोल जाती है एक बार कविता हर किसी को छूने आती है जब टुटा हो दिल प्यार में, तो यह कुछ ज़्यादा जी लुभाती है जब हाथ बढ़ाए तुम्हारी ओर, झट से थाम लेना, साहीर यह बार बार गले नहीं लगती है।