Skip to main content

Posts

The 20 lakh package

In the corner of a room Clustered only with a rusty stove And an old bed, A tattered book he read to his sister Trying to put her to bed. The day had been long He had to cook with Baba And clean and dust, The woman of the house Had lads she could trust At night Baba watched over the neighborhood And him, over their humble abode For his earnest parents This was his gentle ode Finally came home Mommy Who was playing nanny To another little angel Whose parents took turns too Earning their hefty packages
Recent posts

Silly Me!

Be proud Of what you are Weird, you may be Even funny, so it be But that's what you are! Be proud Of the whacky gest That makes you YOU Because even under layers of makeup It will still find you. Be proud Of that habit of yours that bugs others But that defines you as YOU Others' opinion is not your problem Unless you let it confine you. Be proud Of the stupid poems you write That give you a high Celebrate YOU, for models, Take Luna Lovegood and Rosesh Sarabhai.

कविता

कविता लिखना किसी इंसान के बस की बात नहीं है कविता ख़ुद ही अपने आप को लिखती है इक ज़रिया है बस हम तो कविता ख़ुद ही ख़ुद को आईना में दिखती है यह ख़ुद अपनी ज़ुबां चुनती है लफ्ज़ अपने ख़ुद ही ढूँढ़ती है कोशिश कर लेना तुम कभी झूठ लिखते ही ये टूटती है देर रात यह सपने में आती मन के दरवाज़े पर दस्तक देती लिफ़ाफ़े में बंद चिट्ठी में अपने आप को तुम्हें दे जाती लिखावट काग़ज़ पर तुम्हारी है बेशक़ पर कलम में सियाही तो वो ही भर जाती कभी यूँ ही शाम को मिलने आती खिड़की के पास बैठ चाय की चुस्कियाँ लगाती रोम रोम में इक महक सी भर जाती है दिल की धड़कनें कानों तक गूँज जाती है बाहर की खिड़की खोलते खोलते यह रूह के दरवाज़े खोल जाती है एक बार कविता हर किसी को छूने आती है जब टुटा हो दिल प्यार में, तो यह कुछ ज़्यादा जी लुभाती है जब हाथ बढ़ाए तुम्हारी ओर, झट से थाम लेना, साहीर यह बार बार गले नहीं लगती है।

Take pleasure

Perfection is an obsession Give yourelf some concession Its perfectly alright to not know it all Where's thé pleasure of getting up unless you fall? There is, and will always bé compétition wherever you see Thankfully, participation is not mandatory even with no entrance fée Pick and choose your battles and fight them with all might And keep fighting until you get it right Do not confuse à momentary setback with an ultimate defeat À strategic recul is sometimes necessary to achieve thé final feat. Sing in thé shower and dance in thé bedroom Thé best moments are those that never make it to facebook Learn à new art just for thé heck of it And i ll leave thé poem unrhymed just because i feel like it.                      

अतित की ललक

आज कल किताबें बहुत मायूस रहती हैं उनकी तो अलमारी पर जमी धूल पर अब कोई उंगली से नाम भी नही लिखता . डाकघर के सामने बच्चों का ताँता लगा है अब पिताजी के साथ यहाँ चिट्ठियाँ नही ड़लती स्कूल की फील्ड ट्रिप पर आएँ हैं बच्चे भैया की शायद कोई गर्लफ़्रेंड है बटुआ खोला तो ढेर सारे क्रेडिट कार्ड मिले अब कहाँ कोई वहाँ प्रेयसी की तस्वीर छुपाता है ? सब्ज़ीवाला होम डिलीवरी के पॅकेट बना रहा है धुली , कटी , फ्रेश , प्री - पैड सब्ज़ियाँ   भींडी के छोर तोड़ कर देखनेवाली वह भाभीजी कई दिनों से नज़र नहीं आई पड़ोस के दुबेजी के यहाँ नया टीवी आया है शायद फ़ेसबुक पर अपडेट देखा आज सुबह बढ़ती हुई ' लाइक्स ' मानो हमें ठेंगा दिखा रहीं हैं आज लिखते वक़्त कुछ मज़ा नहीं आया लिखावट पहले जैसी सुंदर नही रही अब कहाँ वो रात - रात भर डायरी के पन्ने भरते हैं ? कहाँ अब वो अंगूठे से किताबों के पन्ने पलटना ? कहाँ अब वो अंगूठे से चिट्ठियों...